वुहान से आई युवती भोपाल में कमरा खोज रही थी, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया तो बिना स्क्रीनिंग के गायब हो गई

 चीन के वुहान की रहने वाली कोरोना वायरस की संदिग्ध महिला अस्पताल से भाग निकली। उसे पुलिस ने मंगलवार की रात जेपी अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस को यह महिला हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करती मिली। महिला चीन के वुहान की रहने वाली थी और बीते चार महीने से भटक रही थी। वह सांची घूमने के बाद भाेपाल आई थी। लेकिन, काेराेना अलर्ट और चीन के वुहान की निवासी हाेने के कारण शहर के एक भी हाेटल संचालक ने उन्हें ठहरने के लिए कमरा नहीं दिया। इससे परेशान हाेकर वह हबीबगंज स्टेशन पहुंची, जहां से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।


यहां डाॅक्टर्स ने शुरुआती मेडिकल जांच के बाद वांग पेल काे अस्पताल के प्राइवेट वार्ड 14 में भर्ती किया। साथ ही काेराेना जांच के लिए नमूना बुधवार सुबह लेने का फैसला किया। लेकिन, बुधवार काे डाॅक्टर्स अस्पताल पहुंचते इससे पहले ही युवती अस्पताल से चली गई। अस्पताल प्रबंधन ने रिकाॅर्ड में मरीज काे लेफ्ट अगेंस्ट मेडिकल एडवाइज दर्ज किया है। 


भारत घूमने आई थी महिला


चीन की महिला वांग ने बताया था कि वह करीब 4 महीने पहले विश्व के विभिन्न शहराें काे घूमने चीन से सिंगापुर गई थी। यहां से 24 जनवरी काे दिल्ली आई थी। दिल्ली, घूमने के बाद जब वापस वुहान के लिए रवाना हाेती, उससे पहले ही मां और पिता ने फाेन करके अभी आने से मना कर दिया था।  इसके बाद वह राजस्थान के जयपुर, जाेधपुर, उदयपुर, बीकानेर, आगरा, लखनऊ सहित दूसरे शहराें में घूमी। 


वापस जाना चाहती है, लेकिन फ्लाइट बंद हैं


जेपी अस्पताल में बने काेराेना पेशेंट्स नेे स्क्रीनिंग सेंटर में चर्चा के दाैरान डाॅक्टर्स काे बताया कि वह अब वापस चीन जाना चाहती है। लेकिन, चीन के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन बंद है।


Popular posts
टेलीकॉम कंपनियों की सुप्रीम कोर्ट में खुली सुनवाई की अपील; 1.47 लाख करोड़ रुपए के भुगतान में राहत चाहती हैं
लाॅकडाउन में घर पर रहने को कहा तो इतवारा में पुलिसकर्मियों को चाकू मारे, दो घायल
भोपाल में 63 स्थानों कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया है, यहां के एक किमी के दायरे में आने-जाने पर पूरी पाबंदी
भोपाल में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन: सड़कों पर सन्नाटा, दूध के वाहन निकल रहे हैं, बाकी सब बंद, सीएम ने कहा- उल्लंघन करने पर कार्रवाई करो