सीहोर में शर्मा की गेंद पर शिवराज ने मारा छक्का, बेंगलुरु में इमरती देवी ने खेला बैडमिंटन

मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान में सत्ता की गेंद कभी राज्यपाल तो कभी सुप्रीम कोर्ट के पाले में उछलती दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के विधायक खुद को तनाव से दूर रखने के लिए खेल का सहारा ले रहे हैं। सीहोर के सीहोर के ग्रेसेस रिजॉर्ट और क्रिसेंट रिजॉर्ट में हैं। बुधवार को सियासी उथल-पुथल के बीच विधायकों ने क्रिकेट खेला है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बॉल पर शिवराज सिंह चौहान ने छक्का लगा दिया।


कांग्रेस से बागी हुए सिंधिया गुट के 22 विधायक 9 दिन से बेंगलुरु में हैं। होटल रमादा में मौजूद कांग्रेस के बागी विधायकों ने भी कई खेल खेले। पूर्व मंत्री इमरती देवी देवी बेडमिंटन खेलती नजर आईं। वहीं कुछ विधायकों ने क्रिकेट खेला तो कुछ फुटबॉल खेलते नजर आए। अच्छे शॉट नहीं लगाने पर विधायकों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मजाक भी किया। 


इससे पहले मंगलवार को भोपाल के होटल मैरियट में रुके कांग्रेस विधायकों ने निर्दलीय विधायक शेरा के साथ खूब मस्ती की थी। होटल में विधायकों ने विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का जन्मदिन भी मनाया था। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केक कटवाया। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने गाया- बार बार दिन ये आए।


Popular posts
टेलीकॉम कंपनियों की सुप्रीम कोर्ट में खुली सुनवाई की अपील; 1.47 लाख करोड़ रुपए के भुगतान में राहत चाहती हैं
वुहान से आई युवती भोपाल में कमरा खोज रही थी, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया तो बिना स्क्रीनिंग के गायब हो गई
लाॅकडाउन में घर पर रहने को कहा तो इतवारा में पुलिसकर्मियों को चाकू मारे, दो घायल
भोपाल में 63 स्थानों कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया है, यहां के एक किमी के दायरे में आने-जाने पर पूरी पाबंदी
भोपाल में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन: सड़कों पर सन्नाटा, दूध के वाहन निकल रहे हैं, बाकी सब बंद, सीएम ने कहा- उल्लंघन करने पर कार्रवाई करो